स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर सीएम योगी आदित्यनाथ के जीवन पर लिखी पुस्तक का होगा विमोचन।

0
145
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के जीवन पर लिखी पुस्तक “अजय टू योगी आदित्यनाथ” का होगा विमोचन।
स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर लेखक शान्तनु गुप्ता इसका नॉएडा हाट में करेंगे विमोचन।
नोएडा – उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बेस्ट सैलर ग्राफ़िक उपन्यास द्वारा लिखी पुस्तक ” अजय टू योगी आदित्यनाथ” का विमोचन स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर नोएडा के सेक्टर – 33 स्थित नोएडा हाट में लेखक शांतनु गुप्ता द्वारा किया जा रहा हैं। वही इस मोके पर गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पुनावाला, न्यूज 18 के सीनियर एडिटर अमन चौपड़ा सहित इस्कॉन के प्रभु नितई प्रसन्ना दास भी उपस्थित रहेंगे।
आपको बता दें मंगलवार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर बेस्ट सैलर ग्राफ़िक उपन्यास ” लेखक शांतनु गुप्ता द्वारा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर लिखित ” अजय टू योगी आदित्यनाथ ” पुस्तक का विमोचन नोएडा के सेक्टर -33 स्थित नोएडा हॉट में होने जा रहा हैं जिसमें गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पुनावाला, न्यूज 18 के सीनियर एडिटर अमन चौपड़ा सहित इस्कॉन के प्रभु नितई प्रसन्ना दास भी उपस्थित रहेंगे। वही आपको बता दें कि लेखक, शांतनु गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पहले ही दो बेस्टसेलर शीर्षक लिखे हैं जिसमें “द मंक हू बीकेम चीफ मिनिस्टर” व “द मंक हू ट्रैन्स्फॉर्ड उत्तर प्रदेश”वही ग्राफिक उपन्यास “अजय टू योगी आदित्यनाथ” के आने से अब योगी ट्रिलॉजी पूरी हो गयी है।
जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि जून के पहले हफ़्ते में योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्मदिन यानी 5 जून को उत्तर प्रदेश के 51+ स्कूलों में इस ग्राफिक उपन्यास लॉन्च किया गया था। लेखक स्वयं लखनऊ के एक स्कूल में सैकड़ों बच्चों सहित उपस्थित थे। साथ ही इस रिकॉर्ड लॉन्च में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 51+ स्कूलों में 500 से अधिक बच्चों ने किताब लॉन्च की थी। यह पहली बार था कि एक किताब को कई स्थानों पर एक साथ इतने प्रतिभागियों के साथ लॉन्च किया गया, और वो भी बच्चों ने इस व्यापक लॉन्च ने “एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स क़ायम किया।
वही जब हमारे संवाददाता ने लेखक शांतनु गुप्ता से इस किताब के बारे में पूछा तो उन्होंने अपने नए ग्राफिक उपन्यास के बारे में बारीक जानकारी साझा की। शांतनु ने बताया कि ‘अजय से योगी आदित्यनाथ तक उत्तराखंड के सुदूर गाँव में पैदा हुए एक युवा लड़के अजय सिंह बिष्ट की यात्रा है। उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट एक जूनियर वन अधिकारी थे और माता सावित्री देवी एक गृहिणी थीं। अजय को बचपन से ही परिवार की गायों की देखभाल करने, स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियाँ सुनने और स्कूल की बहस में भाग लेने का शौक था। वे सभी आज के उत्तराखंड में पंचूर नाम के एक सुदूर गाँव में डेढ़ कमरे के घर में रहते थे। यहीं से आगे चलकर अजय गोरखनाथ मठ के महंत बने भारत की संसद के सबसे कम उम्र के सदस्य और भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। लेखक ने आगे कहा कि ‘अजय टू योगी आदित्यनाथ’ हर छात्र के अनुसरण करने और प्रेरणा लेने के लिए धैर्य, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत की कहानी है।
नॉएडा हाट के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने नॉएडा की जनता को “अजय टू योगी आदित्यनाथ” के भव्य लाँच में नॉएडा हाट में 15 अगस्त की शाम को सात बजे आमंत्रित किया और योगी जी के जीवन से प्रेरणा लेने का सभी से आग्रह किया हैं।