सागर मोटर्स ने की टाटा आलट्रोज़ सी एन जी कार की ग्रांड लॉन्चिंग।
नोएडा – टाटा मोटर्स कंपनी के अधिकृत पैसेन्जर कार डीलर्स सागर मोटर्स द्वारा आज टाटा की नई सीएनजी कार टाटा अलट्रोज सीएनजी कार की लॉन्चिंग को बड़े ही उत्साह से किया गया। वही यह कार सागर मोटर्स के सभी शोरूम पर लांच की गई। नोएडा के सेक्टर -5 स्थित सागर मोटर्स पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची बीजेपी जिला उपाध्यक्ष श्रीमती खुशवू चौहान द्वारा कार को लांच किया गया , वही सेक्टर 63 में यह कार आईजीएल निदेशक पवनकुमार द्वारा एवं ग्रेटर नोएडा में यह कार बलजीत कसाना पूर्व डीआईजी बीएसएफ द्वारा कार की लॉन्चिंग की गई।
आपको बता दें कि आज के इस कम्पटीशन के दौर में जहाँ एक तरफ देख की अग्रणी कंपनी नये – नये फीचर्स के साठ नई कारों की लॉन्चिंग कार रही हैं वही टाटा मोटर ने ग्राहकों की मांग व उनकी सुविधानुसार एक ऐसी कार की लॉन्चिंग की हैं जिसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो ग्राहकों के लिए बहुत ही उपयोगी व आकर्षक होंगे। वही यह लॉन्चिंग टाटा मोटर्स के अधिकृति कार डीलर्स सागर मोटर के सभी शो रूम पर की गई।
इस दौरान सागर मोटर्स के जी०एमo विरेन्द्र खारी ने बताया कि टाटा अल्ट्राज़ सीएनजी कार एक ऐसी पहली भारतीय कार है जिसमें कि दो सीएनजी सिलिंडर इस प्रकार से डिग्गी में फिट किये गये कि 260 लीटर का बूट स्पेश काफी सामान रखने के लिये मिलता है। इस कार में सन डोर सहित वॉइस कमांड और डायरेक्ट सीएनजी स्टार्ट एवं किसी भी प्रकार की आग से सम्बधिंत दुर्घटना से बचने के लिये विशेष सेंसर्स दिये है जिससे कि कार एवं यात्री पूर्ण रूप से सुरक्षित रहते हैं। सुरक्षा मानको में यह कार 5 स्टार रेटिंग में है!
वही उनका कहना हैं कि लांच के समय पर ग्राहकों द्वारा अल्ट्राज़ कार की काफी हद तक पसंद किया गया हैं और इसकी अभी से काफ़ी मांग हैं। ऐसे में उम्मीद की जाती है कि यह टाटा की सी एन जी कार बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन कर धूम मचा सकती है।