नोएडा लोकमंच के सहयोग से साक्षर हम फाउंडेशन ने की शिक्षकों की पाठशाला, जानिए किन- विषयों पर हुई चर्चा।

0
143

नोएडा लोक मंच में हुई हिंदी और गणित की कार्यशाला, विभिन्न स्कूल के 25 शिक्षकों ने किया प्रतिभाग।

नोएडा – नोएडा लोकमंच के सहयोग से साक्षर हम फाउंडेशन ने नोएडा लोकमंच लाइब्रेरी, सेक्टर -15 नोएडा में हिंदी एवं गणित की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 25 शिक्षकों एवं संस्था के स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती स्तुति एवं दीप प्रज्वलन से की गई ।दीप प्रज्वलन नोएडा लोक मंच के संस्थापक एवं महासचिव महेश सक्सेना, संस्कार केंद्र स्कूल की संस्थापिका एवं सचिव श्रीमती लीका सक्सेना, नोएडा लोकमंच की कोषाध्यक्ष श्रीमती विभा बंसल नोएडा लोकमंच की सांस्कृतिक सचिव श्रीमती राजेश्वरी त्यागराजन , श्रीमती इंद्रा चौधरी निदेशक संस्कार केंद्र स्कूल प्रथम फाउंडेशन के प्रशिक्षक जिला समन्वयक नवीन कुमार एवं भूप सिंह i,साक्षर हमसे पियाली राॅय एवं पूजा चावला जी द्वारा किया गया।

आपको बता दें कि समय के साथ शिक्षा में होने वाले विभिन्न स्तरों में बदलाव को शिक्षकों तक पहुंचाने के लिए नोएडा लोक मंच अपने शिक्षा प्रकल्प के अंतर्गत शिक्षाविदों को बुलाकर समय-समय पर शिक्षकों को प्रशिक्षित करवाता रहता है और आगे भी प्रयासरत रहेगा। इसी क्रम में ” साक्षर हम फाउंडेशन “के साथ मिलकर हिंदी एवं गणित की कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला की शुरुआत औपचारिक परिचय से हुई उसके उपरांत प्रथम फाउंडेशन के प्रशिक्षक एवं जिला समन्वयक नवीन कुमार एवं भूप सिंह द्वारा हिंदी भाषा एवं गणित को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के साथ मजेदार तरीके से किस तरह पढ़ाया जाए ,का प्रशिक्षण दिया।

वही कार्यशाला दो सत्रों में हुई प्रथम सत्र में हिंदी में एवं द्वितीय सत्र में गणित की कार्यशाला खेल-खेल गति विधियों के द्वारा में हुई । कार्यशाला में रुचि गौरव ,रितु कौर, कविता भारद्वाज, सलोनी जैन, जमुना, पुनीता वर्मा, लक्ष्मी नेगी, अमीषा मिश्रा , शिवानी कन्नोजिया, हेमलता तरानी, अनीता सक्सेना ,पुष्पा सिंह, अंजू राणा ,मीना शर्मा ,नीतू गुप्ता , मोनिका एवं गीतु कल्याणी शिक्षिकाएं आदि मौजूद थी।