‘वैल्यू वेलनेस सेंटर’ का नोएडा में हुआ शुभारम्भ, जानिये किन-किन बीमारियों का हो सकेगा उपचार।

0
345
‘वैल्यू वेलनेस सेंटर’ का नोएडा में हुआ शुभारम्भ, ऑनलाइन बुकिंग कर ले सकेंगे उपचार।
नोएडा – नोएडा के सेक्टर – 49 स्थित एमडी कॉप्लेक्स बिल्डिंग के तृतीय तल पर आज ‘वैल्यू वेलनेस सेंटर’ का शुभारम्भ दीप प्रज्जुलित कर किया गया इस अवसर पर
‘वैल्यू वेलनेस सेंटर’ हेल्थ एवं वेलनेस एक्सपर्ट डॉ0 रुपाली चौहान सहित समस्त स्टॉफ व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वही इस दौरान एक प्रेसवार्ता के दौरान डॉ रुपाली चौहान ने वैल्यू वेलनेस सेंटर के द्वारा किए जाने वाले उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
आपको बता दें कि मनुष्य की दिन प्रतिदिन बदलती दिनचर्या के चलते मानसिक तनाव व अनेक रोगों से निजात दिलाने के लिए आयुवैदिक उपचार की तरफ आम जनमानस का झुकाव दिन प्रतिदिन बढ़ता प्रतीत हो रहा हैं इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए वैल्यू वेलनेस ने गुरुग्राम सहित दिल्ली एन सी आर में अबतक पांच सेंटर स्थापित कर लोगों को लेजर, सैलून, थेरैपी, स्लिमिंग सहित अन्य सुविधा उपलब्ध करा रहा हैं इसी कड़ी में आज वैल्यू वेलनेस द्वारा नोएडा के सेक्टर – 49 स्थित एमडी कॉप्लेक्स बिल्डिंग के तृतीय तल पर एक सेंटर का शुभारम्भ किया गया। यह जानकारी वैल्यू वेलनेस की हेल्थ एवं वेलनेस एक्सपर्ट डॉ0 रुपाली चौहान ने एक प्रेसवार्ता के दौरान दी।
उद्घाटन समारोह के बाद वैल्यू वेलनेस द्वारा की गई प्रेसवार्ता के दौरान डॉ0 रुपाली चौहान ने बताया कि आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में आमजन अनेक बीमारिओं से परेशान हैं जिसमें मुख्यरूप से दिन प्रतिदिन बिगड़ते स्वास्थ, त्वचा रोग, बालों की समस्या, मोटापा सहित कई तरह रोग प्रमुख हैं और इन्ही बीमारियों से निजात दिलाने के उदेश्य से वैल्यू वेलनेस आयुवैदिक द्वारा उपचार जिसमें रोगिओं को लेजर, सैलून, थेरेपी , स्लिमिंग सहित अन्य सुविधा प्रदान करा रहा हैं जिसकी अब तक गुरुग्राम सहित दिल्ली एन सीआर में पांच सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं। वही आज नोएडा के सेक्टर – 49 स्थित एमडी बिल्डिंग के तृतीय तल पर एक सेंटर का शुभारम्भ किया गया हैं जिसकी इसकी सुविधा आसानी से नोएडा सहित एन सीआर के लोगों को मिल सके।
प्रेसवार्ता के दौरान एक सवाल के पूछे जाने पर डॉ रुपाली चौहान ने बताया कि वैल्यू वेलनेस सेंटर पर आधुनिक मशीनों द्वारा उपचार किया जाता हैं साथ ही आर्युवैदिक उपचार को बिशेष महत्व दिया गया हैं साथ ही नोएडा के इस सेंटर पर अलग अलग उपचार हेतु 9 कमरे बनाये गए हैं जिससे किसी को भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा और आसानी से सभी को उपचार मिल सकेगा। साथ ही लोगों की सुविधा के लिए डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए ऑनलाइन अपोटमेंट भी ले सकेंगे और जो जहाँ पर हैं वही इस सुविधा का लाभ उठा सकता हैं। डॉक्टर रुपाली ने बताया कि वैल्यू वेलनेस सेंटर की ब्रांच गुरुग्राम, पालम और पंजाबी बाग में है। उन्होंने बताया कि नोएडा वासियों के लिए सेंटर में सभी तरह की सुविधा का ख्याल रखा गया है।