उत्तर प्रदेश व दिल्ली के मध्य संचालित होने वाले ऑटो के लिए 1000 परमिट होंगे स्वीकृति।
एन सी आर ऑटो परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदक।
एक मई से छः मई तक आवेदन किए जाएंगे स्वीकृति।
गौतमबुद्ध नगर– संभागीय परिवहन विभाग, गाजियाबाद द्वारा उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के मध्य संचालन हेतु 1000 एनसीआर आटो परमिट के आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किये जा रहे है। जिसके अंतर्गत आवेदकों द्वारा दिनांक 01.05.2023 से 06.05.2023 के मध्य निम्न प्रकार ऑनलाइन आवेदन किये जाने हैं:- सर्वप्रथम ऑनलाइन सर्विस के विकल्प में जाकर Vehicle related services का चयन कर उत्तर प्रदेश राज्य व अपना जिला भर कर लॉगिन करना होगा। उसके उपरांत उक्त प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् आवेदक द्वारा अन्य सर्विसेज विकल्प के भीतर ऑनलाइन परमिट का चयन कर सैंक्शन आर्डर Without व्हीकल पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करते हुये निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा किया जायेगा।
आवेदकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन के साथ सम्बन्धित जनपद का अपना आधार कार्ड, वैध ड्राइविंग लाइसेन्स एवं जिलाधिकारी द्वारा जारी चरित्र प्रमाण-पत्र वैध मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी अंकित करते हुए अपलोड करना अनिवार्य है अपूर्ण आवेदन / दस्तावेज होने पर आवेदन अस्वीकृत हो जायेगा। आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन के प्रारूप में अपना वैध मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी दिया जाना अनिवार्य है।
इस संबंध में प्राधिकरण द्वारा अपनी विज्ञप्ति संख्या 1021 / आरटीए / प्रकाशन / 2023 दिनांक 27.03.2023 के माध्यम से विस्तृत विवरण प्रकाशित कराया जा चुका है।
इस संबंध में एनआईसी द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माड्यूल से समस्त आटो परमिट चालकों को परिचित कराने हेतु दिनांक 26, 27, 28, 29 अप्रैल 2023 को प्रतिदिन 2.00 बजे से 4.00 बजे के मध्य एक कैम्प सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय, गौतमबुद्धनगर एवं संभागीय परिवहन कार्यालय, गाजियाबाद में आयोजित किया जाएगा जिसमें आवेदकों को ऑनलाइन प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत रूप से ट्रेनिंग दी जाएगी।
उक्त के अतिरिक्त दिनांक 01.05.23 से 06.05.23 के मध्य ऑनलाइन आवेदन किये जाने में कोई कठिनाई अथवा मार्गदर्शन हेतु परिवहन कार्यालय, नोएडा एवं गाजियाबाद के हेल्प लाइन सेवा पर कार्यालय के डीबीए श्री ललित परिहार एवं श्री प्रवीन त्यागी से सम्पर्क किया जा सकेगा। उपरोक्त प्रशिक्षण के संबंध में एक पीडीएफ वीडियो आरटीओ गाजियाबाद फेस बुक पोर्टल एवं यूट्यूब पर भी एनसीआर आटो परमिट नाम से उपलब्ध रहेगा। सभी जनसामान्य से अनुरोध है कि उक्त प्रशिक्षण शिविरों का लाभ उठाएं।