परिवहन आयुक्त उत्तरप्रदेश पहुँचे नोएडा, मेरठ परिक्षेत्र के परिवहन अधिकारिओं के साथ की समीक्षा बैठक।
वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक शत – प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के दिए निर्देश।

नोएडा – नोएडा के सेक्टर – 38 ए स्थित विद्युत गेस्ट हॉउस में परिवहन विभाग उत्तरप्रदेश के आयुक्त सी बी सिंह आज पहुँचे। जहाँ पर उपस्थित मेरठ परिक्षेत्र के सभी परिवहन विभाग के अधिकारिओं के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक शत -प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष कि समाप्ति के मात्र 15 दिन शेष बचे हैं और प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विभाग को लक्ष्य निर्धारित किया जाता हैं जिसके क्रम में आज नोएडा के सेक्टर -38ए स्थित विद्युत गेस्ट हाउस के सभागार में उत्तरप्रदेश के परिवहन आयुक्त सीबी सिंह पहुँचे जहाँ पर मेरठ परिक्षेत्र के सभी परिवहन विभाग के अधिकारिओं के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक शत – प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए निर्देशित किया वही उन्होने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष के मात्र 15 दिन शेष हैं इस दौरान सभी अपने निर्धारित लक्ष्य का शत – प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति करें।

वही इस दौरान उन्होंने कहा कि वाहनों की ओवरलोडिंग पर कड़ी कारवाही की जानी सुनिश्चित की जाय साथ ही वकाया कर वाहनों में निरुद्ध वाहनों की नीलामी कराई जानी सुनिश्चित की जाये। वही अनाधिकृति रूप से संचालित किए जा रहे वाहनों पर अतिशीघ्र रोक लगाई जाय साथ ही जिलाधिकारी को प्रेषित वसूली प्रमाण – पत्र ( आर सी ) को तहसीलों से संपर्क कर अधिकाधिक वसूली करना सुनिश्चित करें। वही सड़कों पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर रोड सेफ्टी को बढ़ावा देते हुए ऐसे वाहनों को प्रतिबंधित करते हुए करवाई अमल में लाई जाये जो वाहन चालक रोड सेफ्टी के मानकों को पूरा नहीं करते हैं जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी हो सके।