आईएमएस में “डेक-एक्सीलेंस” का आयोजन

htlive news
htlive news

आईएमएस में “डेक-एक्सीलेंस” का आयोजन

htlive news

नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में डेक-एक्सीलेंस 2023 का आयोजन हुआ। मंगलवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में पिछले 10 वर्षों से कार्यरत स्टाफ एवं फैकल्टी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी के साथ स्टाफ एवं फैकल्टी मौजूद रहे।

htlive news

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डॉ. कुलनीत सूरी ने कहा कि हमें खुशी है कि इस वर्ष संस्थान के 2 प्रतिभाशाली सदस्यों ने 10 वर्ष पूरे किए। वहीं आज आईएमस परिवार में 50 से अधिक स्टाफ एवं फैकल्टी मौजूद हैं, जो पिछले 10 या इससे अधिक वर्षों से संस्थान में अपनी सेवा देते आ रहे हैं। हम आशा करते हैं कि आगे भी इसी प्रकार से संस्थान में पारिवारिक माहौल सतत बना रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान को आगे ले जाने में उसके कर्मचारियों का योगदान अतुलनीय होता है। इनकी उपेक्षा कर आप कामयाब नहीं हो सकते।

htlive news
htlive news

संस्थान द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम में नवीन कुमार, एवं बिट्टू को डेक-एक्सीलेंस 2023 के खिताब से सम्मानित किया गया। वहीं संस्थान ने पंकज अग्रवाल, रीना मैसी, निर्मल सिंह, नवीन भारद्वाज, पवन कुमार, सुरेश चंद्र यादव, राजू, तनुज चौधरी, लोकेश वर्मा, सुनिल कुमार, सूर्यदेव सिंह, सतिश कुमार सिंह, रमन घई, डॉ. पूजा सहगल, नरेन्द्र गिरि, काशीनाथ, पुष्पक कुमार, छोटेलाल, चुन्नू एवं बर्षा छबारिया को सर्विस-एक्सीलेंस से सम्मानित किया। डेक-एक्सीलेंस के दौरान संस्थान के छात्र एवं छात्राओं ने भी रंगारंग कार्यक्रम पेश कर चार चांद लगाए।

htlive news
htlive news