लोगों से लूटपाट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार

थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा दिनांक 14/02/23 को एफएनजी सर्विस रोड से दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है

 

कब्जे से 5 मोबाइल फोन, एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक चाकू व तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपी राहगीरों से लूटपाट करते थे। आरोपियों के पास से अवैध हथियार सहित लूट के मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि मंगलवार सुबह एफएनजी रोड पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों की पहचान अनिकेत निवासी गांव हमीदपुर बिजनौर और अंशुल यादव निवासी गांव जलालपुर मैनपुरी के रूप में हुई है। वर्तमान में दोनों आरोपी सेक्टर 55 में रह रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से 5 मोबाइल, तमंचा, कारतूस, चाकू और वारदात में प्रयोग बाइक बरामद की है। बाइक को सीज कर दिया गया है। आरोपियों ने बरामद किए मोबाइल अलग अलग जगह से लूटे थे।