थाना सेक्टर 58 पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

0
121
htlive news hidden times

पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली |

htlive news hidden times noida news

नोएडा। थाना सेक्टर 58 पुलिस और बदमाश के बीच सोमवार रात को जयपुरिया चौराहे पर मुठभेड़ हो गई। थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा लेबर चौक के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति जो कि मोटरसाइकिल पर आ रहा था, को रोकने का प्रयास किया गया जिसपर उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा भागने का प्रयास किया गया।

पीछा करने पर जयपुरिया चौराहे के पास रोड पर, उपरोक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई जिसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग में उक्त अभियुक्त अरविंद उर्फ अर्जुन पुत्र जय राम निवासी अमरोहा, पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा .315 बोर मय दो कारतूस(01 जिन्दा व 01 खोखा) बरामद हुए है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। उपरोक्त अभियुक्त थाना सेक्टर-39 से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

नोएडो जोन एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार देर रात पुलिस जयपुरिया चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध बाइक पर आया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया तो उसने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पैर में लगने पर बदमाश घायल हो गया। उसकी पहचान अरविंद उर्फ अर्जुन निवासी अमरोहा के रूप में हुई है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि अरविंद सेक्टर-39 थाना से गैंगस्टर एक्ट में वांछित था। वह लूटपाट करने वाले गिरोह का शातिर है। उसका गिरोह बाइक चोरी, छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देता है। नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्र में की वारदात | एडीसीपी ने बताया कि बदमाश के पास से दिल्ली नंबर की बाइक मिली है। इसे आरोपी ने दिल्ली से चोरी किया था। नंबर के आधार पर पता लगाया जा रहा है कि इसका असली मालिक कौन है। अब तक की जांच में इसके खिलाफ चार आपराधिक मामले मिले हैं। इसके अन्य साथी अभी जेल में है। इसके पास एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी ने अधिकतर नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्र में वारदात की है।