पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया हेल्पलाइन का शुभारम्भ, जानिये हेल्पलाइन के माध्यम से किन-किन अपराधों पर लग सकेगा अंकुश?

0
346

साइबर व नार्कोटिक्स हेल्पलाइन का पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया शुभारम्भ,

साइबर अपराध व मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन।

नोएडा – एशिया की नंबर वन कही जाने वाली हाइटेक सिटी नोएडा में दिन प्रतिदिन बढ़ते साइबर अपराध व मादक पदार्थो की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आज पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा नोएडा के सेक्टर -108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय पर रिविन काटकर साइबर हेल्पलाइन व नार्कोटिक्स हेल्पलाइन का शुभारम्भ किया गया हैं जिससे जनता को बिना किसी परेशानी के साइबर हेल्पलाइन 0120 4846100, नार्कोटिक्स हेल्पलाइन 01204846101“ पर अपनी शिकायत पुलिस तक पंहुचाने में सुविधा होगी वही इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि साइबर अपराध को रोकने के लिए साइबर हेल्पलाइन 0120 4846100 व मादक पदार्थो की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नार्कोटिक्स हेल्पलाइन 01204846101 का नोएडा के सेक्टर -108 स्थित कमिश्नरेट मुख्यालय पर आज शुभारंभ किया गया जिसमें आम जनता सभी प्रकार के साइबर अपराध सम्बन्धी शिकायतों को टेलिफोन कॉल जो की वन स्टॉप सेंटर की तरह काम करेंगे, इनके माध्यम से शिकायत सीधे दर्ज करा सकेंगे। इन शिकायतों का क्रमशः एक फाइनेंन्सियल साइबर अपराध सम्बन्धी शिकायत जिसमें गलत तरीके से पैसे ट्रांसफर किये गये हो। वही दूसरी नॉन फाइनेन्सियल साइबर अपराध सम्बन्धी शिकायते व तीसरी कम्पनी के मध्य ट्रांजक्शन सम्बन्धी अपराध की शिकायतों के रूप में विभाजित किया गया है वही समाज में युवा पीढी नशे की लत के कारण दिशाविहीन होकर आपराधिक गतिविधियों में प्रवेश कर रहे है। नशीले पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिये पुलिस द्वारा लगातार कठोर कदम उठाये जा रहे है। इसी क्रम में मादक पदार्थो की तस्करी को पूर्णतः रोकने के लिये “नार्कोटिक्स हेल्पलाइन 01204846101“ की शुरूआत की गयी है।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने रोडरेज की घटनाओं की व साइबर अपराध की रोकथाम पर गंभीर है तथा उनके द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अधिकारियों को साइबर अपराध सम्बन्धी घटनाओं पर रोकथाम करने के लिये रोडमेप तैयार कराया जा रहा है। जिसमें साइबर अपराध से पीडित लोगो के साथ व्यावहारिक भाषा का प्रयोग करते हुये उनके साथ घटित साइबर अपराध का संज्ञान लेकर तत्काल कार्यवाही की जाये। वही पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा गया कि स्कूल कालेज,कम्पनियों तथा विभिन्न संस्थाओं के साथ सामंजस्य स्थापित कर उनको समय समय पर “साइबर हेल्पलाइन 0120 4846100“ तथा “नार्कोटिक्स हेल्पलाइन 01204846101“ के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी जाये।

इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, डीसीपी ट्रेफिक/स्टॉफ आफिसर अनिल कुमार यादव, डीसीपी नोएडा जोन हरीश्चन्द्र, डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, डीसीपी महिला सुरक्षा डा0 मीनाक्षी कात्यायन, एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।