पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर ने मनाया 74 वां गणतंत्र दिवस, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी।

0
208

गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में भव्य परेड और संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।

मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया।

ग्रेटर नोएडा – भारत देश की 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गौतमबुध नगर के सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस का समारोह आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी साथ ही परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस बल द्वारा हवाई फायरिंग कर तिरंगे को सलामी दी गई। वही पुलिस लाइन सहित विभिन्न स्कूलों से आए छात्रों ने रंगारंग देश प्रेम से ओतप्रोत गीतों पर अपनी प्रस्तुति प्रदर्शित कर वहां उपस्थिति अतिथिओं का मन मोह लिया। इस दौरान अपने कर्तव्य के प्रति महत्वपूर्ण प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारिओं व पुलिस कर्मियों को मैडल, प्रसस्ती पत्र व नगद धनिराशि से नावाजा गया।

आपको ज्ञात होगा कि हमारा देश आज 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा हैं इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित रिजर्व पुलिस लाईन में कदम से कदम मिला कर शानदार ढंग से परेड कर रहे ये कमिश्नरेट के पुलिसकर्मी है। जिसमे सबसे आगे चल रहे यातायात विभाग के पुलिसकर्मी है। वही परेड से पूर्व मेरठ मंडल की मंडलायुक्त ने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस बल द्वारा हवाई फायरिंग कर तिरंगे को सलामी दी गई।

वही इस अवसर पर पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउंड प्रांगण में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे कहा कि हमारा आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है इसमें काफी सारी उपलब्धियां हम लोगों ने हासिल किया हैं और कई उपलब्धियां हासिल करने की आवश्यकता है हमारे सामने कई चुनौतियां सामने हैं जिसके लिए हमें हमेशा तैयार रहना होगा। वही इस अवसर पर मेरठ की मण्डलायुक्त सेल्वा कुमारी जे 74 वे गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें दी।

इस दौरान अपने सम्बोधन में गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट की मुखिया लक्ष्मी सिंह ने कहा कि पुलिस ने पिछले 6 वर्षों के कमिश्नरेट प्रणाली में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं पुलिस स्टेट की एक नकारात्मक विचारधारा को त्याग कर एक वेलफेयर स्टेट की तरफ बढ़े हैं हमारे ही साथियों के बलिदानों के फलस्वरुप शांतिपूर्ण वातावरण आज हम सभी रह रहे हैं और व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस की संख्या में बढ़ोतरी की गई है लोगों को अपने कार्यों से दूर ना जाना पड़े इसके लिए कई पुलिस थाने और न्यायालयों की स्थापना की गई है।

वही गणतंत्र दिवस व वसंत पंचमी के सुअवसर पर वहां उपस्थित सभी गणमान्य अतिथिओं व आमजन के साथ साथ सभी जनपद वासिओं को शुभकामनायें दी उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कि हम बीते वर्ष में विभिन्न चिनौती का सामना करते हुए आगे बढ़े हैं और आगे आने वाले समय में भी हमारी पुलिस व्यवस्था हर चिनौतीओं का सामना करते हुए आगे बढ़ते रहेंगें वही गणतंत्र दिवस के दौरान सुरक्षा व्यस्था के मद्देनजर दिल्ली, हरियाणा, गाज़ियाबाद बॉर्डर पर पिछले 48 घंटे से पूरी सख़्ती के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी हम आशा करते हैं कि आज के इस अवसर पर हम शांति व्यस्था बनाये रहने में कारगर रहेंगे। वही आने वाले समय में हम स्ट्रीट क्राइम, महिला अपराध, साइवर क्राइम जैसे अन्य अपराधों को रोकने के लिए बाहतरीन पुलिसिंग व्यवस्था देने में कामयाब हो सकेंगे।

तदोपरान्त मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे व जिले की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ऐसे पुलिस अधिकारिओं व पुलिस कर्मिओं को सम्मानित किया हैं जिन्होंने अपने कर्तव्य के कुशल नेतृत्व करते हुए दक्षता हासिल की उन्हें गोल्ड, सिल्वर व कास्य मैडल से सम्मानित किया साथ ही नगद धनिराशि व प्रसस्त्र पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह के दौरान पुलिस लाईन के बच्चों के साथ साथ जनपद के स्कूलो के छात्रो द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। जिसमें 15 वर्ष व उसके ऊपर के छात्रों व पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओत-पोत रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। जिससे पुलिस लाईन के परेड ग्राउंड में उपस्थित अथितिओं व लोगों की करतल ध्वनि से पूरा प्रांगण गूंज उठा। वही अंत में बहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।