महा कौथिग के चौथे दिन उमड़ा जन सैलाव, हजारों की संख्या में मेले में सरीक हुआ उत्तराखण्ड समाज।

0
293
12 महाकौथिग मेले के चौथे दिन कृषि व स्वरोजगार काउंसलिंग जगत के लोगो द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुआ शुभारम्भ।

नोएडा – नोएडा के सेक्टर -21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में चल रहे 12 वें महा कौथिग मेले के चौथे दिन कृषि व स्वरोजगार काउंसलिंग जगत के लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमें कवियों द्वारा समाज के हर वर्ग को जागरूक करती हुई आधुनिक युवा पीढ़ी को प्रेरित करती हुई व बंद पड़े घरों को आबाद करने का आव्हान किया। जिसमें ललित केशवान,रमेश,गिरीश बिष्ट,(हँसमुख) दिनेश ध्यानी,प्रदीप रावत,(खुदेड) दर्शन सिंह रावत,रमेश हितैषी,ओम प्रकाश आर्य,वीरेंद्र (उपरी) डॉ कुसुम भट्ट,नीरज बवाड़ी,ब्रिज मोहन शर्मा सागर पहाड़ी आदि कवि उपस्थित रहे।

आपको बता दें कि उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध महा कौथिग मेला नोएडा के सेक्टर – 21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में बीते 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक पाँच दिवसीय मेले का आयोजन शुरू हुआ था जिसमें महा कौथिग के चौथे दिन शाम के सत्र मे सर्वप्रथम स्वर कोकिला कल्पना चौहान उपाध्यक्ष हरीश असवाल,व मीडिया प्रभारी रजनी जोशी द्वारा सभी पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया।वही उत्तराखंड सुरताल संग्राम विजेताओं की प्रस्तुति साय 3:30 बजे तक वसुधा गौतम सिंगिंग विनर, मनदीप सिंह सिंगिंग फर्स्ट रनर अप, अमित शर्मा सिंगिंग सेकंड रनर अप, डाँस विनर्स श्रृष्टि बडोला सिंगिंग विनर, शुभम आर्य डांस फर्स्ट रनर अप, निशा गौड़ डांस सेकंड रनर अप,गोविंद दीगारी लोक गायक, व पर्वतीय कला संगम दिल्ली की प्रस्तुति ने उमड़े जन सैलाब को झूमने को मजबूर कर दिया।

वही शाम के सत्र मे मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सासंद डॉ महेश शर्मा पहुँचे जिनका महा कौथिग के मुख्य सयोजक राजेन्द्र चौहान ने अपने समस्त कार्यकारिणी के साथ क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा का पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया वही डॉ महेश शर्मा ने कार्यक्रम के सयोजक सहित सभी कार्यकर्ताओं की प्रसंशा करते हुए शुभकामनायें दी। इस अवसर पर कैलास ग्रूप के डायरेक्टर श्रीकांत शर्मा, पल्लवी शर्मा, प्रकाश जोशी, विनोद बछेदी,वीपी नवानी,दिनेश प्रसाद,उपेन्द्र पोखरियाल आदि रहे।

मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान स्वर कोकिला कल्पना चौहान,संरक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट,आदित्य घिल्डियाल,अध्यक्ष सौरभ धस्माना ,उपाध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा,वरिष्ट सलाहकार राजेन्द्र रावत,मीडिया प्रभारी रजनी जोशी ,कोषाध्यक्ष सुबोध थपलियाल, महासचिव,इंदिरा चौधरी,राखी धनाई, दिनेश लखेड़ा,सुरेंद्र बिष्ट,चंदन गुसाई,अमित पोखरियाल,सुधीर आर्या, बीना कोठारी,दिवान लटवाल,सुधीर आर्या, मनीष रोतेला,पुष्पा रावत, आर पी जोशी, लक्ष्मण रावत,हेमंत जोशी, हरिदत्त,अमित पोखरियाल,पुष्पा देवली, मंजू जोशी,सीमा पवार,भुवनेश्वरि रावत,पुष्पा रावत,मनीष रोतेला,कृष्णानंद सुंदरियाल आदि उपस्थित रहे। शिव स्तुति के साथ आज चौथे दिन का सफ़लतापूर्वक समापन हुआ