पुलिस आयुक्त ने किया कोतवाली सेक्टर – 58 का औचक निरिक्षण, निरिक्षण के दौरान अधिकारिओं को आखिर क्या दिए निर्देश ?

0
387

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह दिखी एक्टिव मूड में, कोतवाली सेक्टर-58 का किया औचक निरीक्षण।

कोतवाली क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग करते हुए यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

नोएडा – पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा आज थाना सेक्टर-58 का औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, डाक कार्यालय एवं महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया एवं साफ सफाई, डाटा फीडिंग व अभिलेखों के रख रखाव को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वही थाना प्रभारी को सभी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने एवं थाने पर आने वाले सभी लोगों से मधुर व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया। महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को प्राप्त सभी शिकायतें रजिस्टर में अंकित करते हुए संबंधित को अवगत कराकर उनके अविलंब निदान हेतु निर्देशित किया गया। वही सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने, ड्यूटी के प्रति कर्तव्य और दायित्व बनाकर ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के संबंध में निर्देशित किया गया।

आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त आज अचानक कोतवाली सेक्टर -58 का औचक निरिक्षण करने पहुंची जहाँ पहुँचकर कोतवाली का निरिक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही कोतवाली सेक्टर -58 क्षेत्रांतर्गत एनआईबी चौकी, लेबर चौक, खोड़ा बॉर्डर व आसपास के क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग करते हुए यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। यातायात व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने हेतु प्रत्येक महत्वपूर्ण पॉइंट पर यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात करने व नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। ब्लैक स्पॉट्स, बॉटल नेक ट्रैफिक, ज्यादा दबाव वाले स्थानों को चिन्हित कर अन्य वैकल्पिक व्यवस्था के प्रभावी करने हेतु विचार विमर्श किया गया।

पुलिस आयुक्त द्वारा स्ट्रीट क्राइम, फास्ट मूविंग क्राइम व महिला संबंधी अपराध की रोकथाम को लेकर भी आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया एवं महिलाओं की सुरक्षा के उद्देश्य से रात्रि के समय ज्यादा प्रभावी गश्त करने, महिला सुरक्षा इकाई को भीड-भीड़ वाले इलाकों में हर समय भ्रमणशील रहने, थाना प्रभारी को बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने हेतु निर्देशित किया गया जिससे बेहतर कानून व्यवस्था को स्थापित किया जा सके।