पाकिस्तान के विरोध में भाजपा के सेकड़ों कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर, पुतला फूंक जताया आक्रोश, आखिर क्या रही बजह?

0
369
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का भाजपा नोएडा इकाई ने फूंका पुतला।
अंतराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान के विदेश मंत्री के विरुद्ध करवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन 

नोएडा – पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री के लिए तर्कहीन और आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर द्वारा आज नोएडा स्थित डी एम चौराहे पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला दहन कर अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान के विदेश मंत्री के विरुद्ध करवाई करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को ज्ञापन सौंपा गया।

नोएडा महानगर के जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि भारत का प्रत्येक नागरिक पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान को लेकर आक्रोशित हैं। और उसी के चलते नोएडा भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता ने आज बिलावल भुट्टो के विरुद्ध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा बिलावल भुट्टो ने भारत के प्रधानमंत्री पर नहीं बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक पर हमला किया है। पूरी भारतीय जनता पार्टी पाकिस्तानी विदेश मंत्री का विरोध करती है। बिलावल भुट्टो ने अंतरराष्ट्रीय कूटनीति, कायदों और प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बिलावल भुट्टो के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

वही इस दौरान उत्तर प्रदेश दर्जा प्राप्त मंत्री नबाब सिंह नागर ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने हमारे देश के प्रधानमंत्री के लिए तर्क हीन व आपत्तिजनक टिप्पड़ी कि हैं वह किसी भी कीमत में बर्दास्त नहीं कि जाएगी जिसका हम सभी पूरी तरह से विरोध करते हैं इस सम्बन्ध में सयुंक्त राष्ट्र संघ को पाकिस्तान के विदेश मंत्री के विरुद्ध ठोस कदम उठाना चाहिए। साथ ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री को इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री से क्षमा मांगनी चाहिए। नहीं तो पाकिस्तान इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, दर्जा प्राप्त मंत्री नवाब सिंह नागर, ,कैप्टन विकास गुप्ता, गणेश जाटव, डिम्पल आनंद, गोपाल गौड़, अशोक मिश्रा, विनोद शर्मा, मनीष शर्मा, ओमवीर अवना, राम निवास यादव, और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे !