नोएडा पुलिस व साइबर सैल टीम ने 12 ठगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
चाईनीज लोन एप के माध्यम से लोगों को डरा धमकाकर लोन अमाउंट का कई गुना रुपयों की करते थे बसूली।
नोएडा – सोशल मीडिया पर प्रसारित चाइनीज एप के माध्यम से अगर आप लोन ले रहे हैं तो हो जाये सावधान क्यों कि ऐसे ही एक गैंग का खुलासा करते हुए नोएडा साइबर सैल व थाना सेक्टर -63 पुलिस टीम ने 12 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं जो चाइनीज लोन एप के माध्यम से भोले भाले लोगों को ड़ो से तीन हजार रुपये लोन देकर उनके फोटो पर अश्लील शब्दों को एडिट कर परिवार के लोगों व रिश्तेदारों को भेजने के नाम पर डरा धमकाकर लोन अमाउंट का दस से बीस गुना रुपया वसूलने का काम करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 36 डेस्कटाप कम्प्यूटर, 15 लैपटाप 8 स्मार्ट फोन व 1 लाख 50 हजार रुपये नगद, 135 सिम कार्ड, 10 हैडफोन बरामद किये हैं।
आपको बता दें कि नोएडा थाना सेक्टर -63 पुलिस व साइबर सैल टीम ने ऐसे 12 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं वही इस गैंग का मास्टर माइंड नोएडा सेक्टर -137 का निवासी पुनीत तुली पुत्र राज तुली भी गिरफ्तार किया हैं। वही इस गैंग में इसका साथ देने वाले अफजल पुत्र इमरान, जितेन्द्र पुत्र ब्रजेश, नीरज पुत्र रोशन लाल, शिवम् पुत्र इंद्रदेव, अजीम पुत्र नसीम, आकाश पुत्र रमेश श्रीवास्तव, सुमित पुत्र देवेंद्र, अरुण पुत्र दयाराम सिंह, सिद्धार्थ ओझा पुत्र गणेश, रजनीश पुत्र संजीव झा व भारत पुत्र सुभाष को गिरफ्तार किया हैं जो नोएडा सहित दिल्ली के अलग अलग सेक्टरों के निवासी हैं। वही इनके कब्जे से 36 डेस्कटाप कम्प्यूटर 15 लैपटाप 8 स्मार्ट फोन व 1 लाख 50 हजार रुपये नगद, 32 पोर्ट के 2 डायलर मय सिस्टम, 135 सिम कार्ड, 10 हैडफोन बरामद किये हैं।
वही डीसीपी क्राइम नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि नोएडा साइबर सैल व नोएडा थाना सेक्टर -63 पुलिस ने 12 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया हैं जिसमें इनका मास्टर माइंड पुनीत तुली को भी गिरफ्तार किया हैं वही पुलिस द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हम लोगो द्वारा ई-2, सैक्टर -63 थाना सैक्टर 63 जनपद गौतमबुद्धनगर में एक आफिस खोलकर चाईनीज लोन एप के माध्यम से लोन लिये गये व्यक्तियो के फोन में सेव मोबाईल नम्बर / फोटो हैक करके फोटो को अश्लील शब्दो से एडिट कर लेते थे उसके बाद कम्प्यूटर पर लिंक किये गये वाट्सएप से डायलर के माध्यम से वाट्सएप काल करके लोन की किस्त का बताकर धीरे धीरे 1.5 गुना रूपया वसूल लेते थे उसके बाद एडिट फोटो को पीड़ित को भेजकर डरा धमकाकर 10 गुना तक पैसा वसूल लेते थे उसके बाद उसी एडिट फोटो को उसके परिवार व रिश्तेदारो को भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करके 20 गुना तक पैसा वसूलते थे जो लोग पैसा नही देते थे उनके एडिट अश्लील फोटो को उनके परिवार व रिश्तेदारो को भेज देते थे इस तरीके से अभियुक्तगण द्वारा एक साथ मिलकर पीड़ित व्यक्तियो के साथ धोखाधड़ी करके मोबाईल एवम् लैपटाप का दुरुप्रयोग कर अश्लील फोटो एडिट कर अपराध करते थे वही इनके कब्जे से 36 डेस्कटाप कम्प्यूटर 15 लैपटाप 8 स्मार्ट फोन व 1 लाख 50 हजार रुपये नगद, 32 पोर्ट के 2 डायलर मय सिस्टम, 135 सिम कार्ड, 10 हैडफोन बरामद किये हैं।
चायनीज लोन एप से रहें सावधान, आप भी हो सकते हैं ठगी के शिकार – अभिषेक वर्मा डीसीपी क्राइम नोएडा।
वही डीसीपी क्राइम अभिषेक वर्मा ने आम जनता को सावधान करते कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे लोन एप प्रचलित हैं जिनमे प्रमुख रूप से फ्री कैश, माथुर मिलन, ऐशॉन, लोनीपे, क्रेडी पे, रुपि स्टार और मार्ट रुपि लोन एप हैं जिनके माध्यम से लोग आसानी से लोन ले लेते हैं और उसके बाद ऐसे ठगों के शिकार हो जाते हैं इसलिए आम जनता से अपील कि जाती हैं कि ऐसे एप के माध्यम से लोन न ले और इन ठगों से बचें। अगर लोन लेना ही हैं तो राष्ट्रीयकृत बेंको के माध्यम से लोन ले।