वेस्ट इन टोक्यो जापान में हुआ रोड शो, रोड शो में यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण ने की सहिभागिता
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रोड शो में अध्यक्षता।
गौतमबुद्ध नगर – उत्तर प्रदेश जीआईएस रोड शो 2023 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार की टीम तथा महत्वपूर्ण जापानीज़ बिज़नेस लीडर जापान में मिले। जिसके तहत 14 दिसंबर 2022 को एक रोड शो जापान में वेस्ट इन टोक्यो मैं आयोजित किया गया। इस रोड शो की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं सांस्कृति मंत्री जयवीर सिंह द्वारा की गई । डेलिगेशन में आशीष पटेल प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण बाट माप मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार), अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव, एमएसएमई तथा एक्सपोर्ट प्रमोशन डिपार्टमेंट, डॉक्टर अरुण वीर सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट लिमिटेड तथा जीएन सिंह, सलाहकार मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार सम्मिलित रहे।
आज रोड शो के दौरान यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र में 100 एकड़ भूमि पर टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क हेतु क्वॉलिटी ऐंड इवैल्युएशन सेंटर स्थापित करने 10,000 करोड़ का एमओयू ताकेशी अंडो ऑफ़ निसेंकेन क्वालिटी इवैल्यूएशन सेंटर टोक्यो लबोरटरी के साथ किया गया। इस परियोजना से यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र में 10,000 लोगों के लिए रोजगार का अवसर सर्जन होगा। इसके अतिरिक्त यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण द्वारा जापान में एक और एमओयू अंकिहिको यामाशीरो ऑफ़ वन वर्ल्ड कारपोरेशन के साथ हस्ताक्षरित किया गया। ये एमएमयू यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र में 50 एकड़ भूमि पर 5000 करोड़ के निवेश से वेस्ट मैनेजमेंट फैसिलिटीज मैन्युफैक्चरिंग सेंटर स्थापित करने से संबंधित है।
इस 15000 करोड़ रूपये के निवेश के लिए दोनों कंपनियों ने यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक प्राधिकरण में ऑनलाइन अप्लाई किया है । इसके अतिरिक्त एन टी टी कंपनी ने नोएडा में एक और डेटा पार्क बनाने का निर्णय लिया है वह अलग से अप्लाई करेंगे । कल ही दुनिया की सबसे बड़ी मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनियों में से एक ने मेडिकल डिवाइस और एटीसी इक्विपमेंट में येड़ा में निवेश का निर्णय लिया है । चूँकि कंपनी जापान स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है इसलिए उनकी बोर्ड बैठक के बाद यह घोषणा सार्वजनिक की जाएगी । यह कंपनी मेडिकल डिवाइस पार्क की एंकर कंपनी होगी ।
इस प्रकार जयवीर सिंह माननीय पर्यटन एवं सांस्कृति मंत्री एवं श्री आशीष पटेल माननीय प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण बाट माप मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में जापान रोड शो के अंतर्गत डॉक्टर अरुण वीर सिंह मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए 15 दिसंबर 2022 को 15,000 करोड़ के निवेश के साथ अभी तक इस रोड शो में कुल 17,500 करोड़ का निवेश प्राप्त किया जा सकता है। आने वाले दो दिनों में कुछ और कंपनियों के साथ एमओयू हस्ताक्षर किए जा सकते है।