21 दिसंबर से पाँच दिवसीय महाकौथिग (मेला) का होगा शुभारम्भ,
मेले में उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति रीत रिवाज़ व धार्मिक परंपराओं का देखने को मिलेगा संगम।
नोएडा – नोएडा के सेक्टर -21ए नोएडा स्टेडियम में आगामी 21 दिसंबर से पाँच दिवसीय महाकौथिग ( मेला ) का आयोजन पर्वतीय संस्कृति संस्था द्वारा किया जा रहा हैं जिसमें उत्तराखंड की लोक संस्कृति रीति रिवाज औद्योगिक विकास एवं धार्मिक परंपराओं व प्रगति का अद्भुत संगम आप सभी को एक ही जगह देखने को मिलेगा। वही इस मेले में मुख्यरूप से आकर्षण का केंद्र महासू देवता जी यानि महासिव का मंदिर होगा जो उत्तराखंड के जौनसार जिले के हनोल गांव में स्थित है यह जानकारी नोएडा प्रेस क्लब में हुई प्रेसवार्ता के दौरान संस्था मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान ने दी।
आपको बता दें कि पर्वतीय संस्कृति संस्था ( पंजी०) प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी नोएडा के सेक्टर -21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में 12 वां महाकौथिग मेले का पाँच दिवसीय आयोजन करने जा रहा हैं जो आगामी 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा। यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली मे उत्तराखंड वासियों का सबसे विराट पारम्परिक लोक कला एवं हस्तशिल्प महाकौथिग (मेला) है। जिसमें आगामी 2 दिसंबर को प्रातः 9 बजे हवन पूजन के साथ महाकौथिग मेला का उदघाटन, तदोपरान्त नंदा देवी माँ भगवती की शोभा यात्रा व अपराहन 3:30 पर प्रसिद्ध कलाकारो की प्रस्तुति जिसमे लोक गायक सौरभ मैठानी, लोक गायिका दीपा नगरकोटी,मनोज आर्या,नीमा भंडारी, नृत्य ग्रूप पर्वतीय कला संगम शिव स्तुति और साय 7.30 नृत्यों की प्रस्तुति।
वही प्रेसवार्ता के दौरान संस्था के मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि महा कौथिग मेले में प्रत्येक दिन अलग अलग तरह के लोक नृत्य, नाट्य व सांस्कृतिक कला मंचन प्रसिद्ध कलाकारों दवरा किया जायेगा। वही कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रातः साढ़े दस बजे से एक बजे तक उत्तराखंडी सुपर मॉम प्रतियोगिता, उसके बाद सायं साढ़े सात बजे उत्तराखंड के प्रसिद्ध कलाकारों एवं दिव्यांग प्रतिभाओं की प्रस्तुति जिसमें कल्पना चौहान लोक गायिका, हरु जोशी लोक गायक, रोहित चौहान युवा गायक, मुकेश अनुरागी लोक गायक, पंडित सुधीर ग्वाडी लोक गायक द्वारा प्रस्तुति कि जाएगी और सायं साढ़े सात बजे शिव स्तुति के बाद पुरस्कार वितरण व मेला समापन होगा।
इस अवसर पर मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान स्वर कोकिला कल्पना चौहान,अध्यक्ष सौरभ धस्माना ,मीडिया प्रभारी रजनी जोशी ,पूर्व सुबोध थपलियाल, इंदिरा चौधरी,नरेंद्र सिंह बिष्ट,अनिल राणा,हरीश असवाल,बलराज नेगी, हेमंत जोशी, देवेन्द्र सिंह रावत, उपस्थित रहे।