21 दिसंबर से महाकौथिग कार्यक्रम का होगा आगाज, कार्यक्रम की सयुंक्त रुपरेखा का पोस्टर किया गया रिलीज।

0
163

नोएडा स्टेडियम में महाकौथिग कार्यक्रम का होगा आगाज,

21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा पाँच दिवसीय महाकौथिग कार्यक्रम।

महाकौथिग कार्यक्रम की संक्षिप्त रुपरेखा का पोस्टर किया गया रिलीज।

नोएडा – नोएडा के सेक्टर -21ए स्टेडियम में आज महाकौथिग कार्यक्रम की संक्षिप्त रुपरेखा के साथ पोस्टर रिलीज किया गया हैं यह कार्यक्रम आगामी 21 दिसंबर से शुरू होकर 25 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति, रीति रिवाज़, ओद्योगिक विकास एवं धार्मिक परंपराओं व प्रगति का अदभुत संगम इस कार्यक्रम में देखने को मिलेगा।

आपको बता दें कि हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी नोएडा के सेक्टर -21 ए स्टेडियम में उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति, रीति रिवाज़, ओद्योगिक विकास एवं धार्मिक परंपराओं व प्रगति का अदभुत संगम इस कार्यक्रम में देखने को मिलेगा। वही यह पाँच दिवसीय कार्यक्रम आगामी 21 दिसंबर से शुरू होकर 25 दिसंबर तक चलेगा। वही इस कार्यक्रम की रुपरेखा का संक्षिप्त पोस्टर आज रिलीज किया गया जिसकी जानकारी कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान ने दी। इस अवसर पर मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान स्वर कोकिला कल्पना चौहान मुकेश लाकर श्री आदित्य घिल्डियाल, अध्यक्ष सौरभ धस्माना ,महासचिव इंदिरा चौधरी ,मीडिया प्रभारी रजनी जोशी ,पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिष्ट, युवा गायक रोहित चौहान, रंजना जोशी चौहान, सीमा पवार ,सुनीता बिष्ट, प्रभा बिष् ट विकास ,सुबोध थपलियाल तानिया आर्य ,राखी धनाई ,कैप्टन वाई एस रावत , एस पी चमोली , सुरेंद्र सिंह बिष्ट ,रेखा चौहान , सुनीता ध्यानी , देवेंद्र रावत , सीमा रावत आदि संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।