समाजसेवी राजन श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय को प्रदान किये 200 कम्बल।
नोएडा – निर्धन व असहाय लोगों के लिए सदैव अग्रणी रही समाज सेवी संस्था श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास (रजि0) व श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा (रजि0) के संस्था के अध्यक्ष राजन श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय में 200 कम्बल मरीजों के स्तेमाल के लिए प्रदान किए, जिससे इस बढ़ती हुई सर्दी में मरीजों को ठंड का सामना न करना पड़े व जल्द स्वस्थ हो अपने घर जा सकें।
आपको बता दें कि निर्धन व असहाय व कमजोर वर्ग के लोगों की सेवा हेतु सदैव अग्रणी रहने वाली संस्था श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास व श्री चित्रगुप्त सभा ट्रष्ट के मुख्य न्यासी राजन कुमार ने कहा कि इससे पूर्व भी हमारी संस्था का सदैव यही प्रयास रहा है की हम हर जरूरतमंद की मदद कर सकें आशा है हमे आगे भी प्रभु सेवा का अवसर प्रदान करेंगे।
इस दौरान जिला सयुंक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पवन कुमार ने संस्था के मुख्य न्यासी व अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी संस्था द्वारा जिला चिकित्सालय में 200 कम्बल दान किया गया, जो कि मरीजों के उपयोगार्थ / सहयोगार्थ अत्यन्त ही सराहनीय कार्य है। इससे पूर्व भी कोविड जैसी गंभीर महामारी में आपकी संस्था द्वारा मरीजों के उपयोगार्थ आवश्यक सामान दान किया गया था। जिला संयुक्त चिकित्सालय, गौतमबुद्धनगर आपके इस अतुलनी सहयोग के लिये सदैव आभारी रहेगा एवं हृदय से धन्यवाद देता है।